समाचारदूधनाथ चुंगी के पास ऑटो और डीसीएम की टक्कर ,कई यात्री घायल...

दूधनाथ चुंगी के पास ऑटो और डीसीएम की टक्कर ,कई यात्री घायल – मिर्जापुर

दिनांक-05.04.20233 को यातायात शाखा में नियुक्त उपनिरीक्षक यातायात राजनारायण की सुबह 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक शास्त्री पुल, नटवा, जान्हवी, अष्टभुजा व अष्टभुजा गेस्ट हाउस तिराहा तक वाहन चेकिंग की ड्यूटी लगी थी, चेकिंग के दौरान उपनिरीक्षक


राजनारायण के द्वारा मीरजापुर शहर की तरफ से आ रहे डीसीएम को समय लगभग 09.45 बजे दूधनाथ चुंगी के पास रोका गया। पीछे से आ रही ऑटो डीसीएम से टकरा गयी जिसमें सवार यात्री घायल हो गये । घायलों को त्वरित इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। उक्त उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं