*शहर कोतवाली क्षेत्र के रमईपट्टी निवासी अनुभव श्रीवास्तव 26 वर्ष पुत्र अनिल श्रीवास्तव का दूसरे दिन गंगा में उतराया मिला शव, शव मिलने की सूचना पर भटौली पुल पर जुटे ग्रामीण*
*परिजनों को सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम*
बता दें कि युवक ने मंगलवार की सुबह भटौली पुल पर अपनी स्कूटी खड़ा कर गंगा में कूद गया था, पुलिस दिन भर शव की तलाश कराती रही।लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिल पाया था।गंगा में कूदने से पूर्व उसने अपनी माँ को मोबाइल से मैसेज के जरिये आत्म हत्या करने की सूचना दे दी थी।