देखेंगे तो देखते रह जाएंगे-MIRZAPUR

96

जादूगर की जादूगरी देख लोग दांतो तले उंगली दबा लिए और एक दूसरे से कहने लगे कि कैसे संभव हो पाया यह ?आपको बता दें कि मिर्जापुर में इन दिनों शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नार घाट स्थित अप्सरा सिनेमा हॉल में जादू शो चल रहा है ।मीडिया के कैमरे के सामने पल भर में ही नोट को फाड़ना और तुरंत नोट जोड़ देने की कला के इसी बारीक खेल को ना आम जनता समझ पाई और ना कैमरा ही पकड़ पाया। जादूगर ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जादू सीख सकता है और इसमें किसी प्रकार का कोई चमत्कार नहीं होता। यह प्रैक्टिस और खास तरीके से बने उपकरण ,सामग्री का समन्वय व प्रदर्शन ही लोगों को आश्चर्यचकित करता है।