समाचारदेश के प्रथम उप प्रधानमंत्री की 141 वीं जयन्ती अपना दल जिलें...

देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री की 141 वीं जयन्ती अपना दल जिलें के कार्यकर्ताओं ने धुम धाम से मनाया-MIRZAPUR

दिनाँक 31.10.16 को भरूहना मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय जनसम्र्पक कार्यालय पर देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री आधुनिक भारत के निर्माता लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयन्ती अपना दल जिलें के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में धुम धाम से मनाया गया। सर्वप्रथम लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर मुख्य वक्ता अपना दल के प्रदेश सचिव श्री रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह, लालबहादुर सिंह, सहित सैकड़ो जिलें के कार्यकर्ताओं ने माल्र्यापण पुष्प अर्चन कर जयन्ती मनाई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री रमाकान्त पटेल ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं को सम्बांेधित करते हुए कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल आधुनिक भारत के निर्माता राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। उनके लिए देश हमेशा ही उनके अपने हित से बड़ा रहा। उन्होनें स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने ज्वलन्त 562 रियासतों को बिना खुन खराबे को बड़ी खुबी से भारतीय संघ में समाहित करके अपनी कार्य क्षमता का परिचय दिया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अपनादल के प्रदेश सचिव डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा नें कहा कि यदि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के हाथों में कश्मीर की समस्या होती तो आज ये दिन देखने को नही मिलता। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनको उनकी सेवाओं दृढ़ता व कार्यक्षमता के कारण ही उनको देश की जनता लौह पुरूष कह कर लोग पुकारने लगें। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल नें कहा कि देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल पूरा जीवन देश हित के लिए लगाया इस लिए पूरा देश उनके त्याग बलिदान तपस्या को याद कर रहा है। संचालन विधान सभा अध्यक्ष उदय पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह, रितेश कुमार सिंह, बब्लू सिंह, रघुनाथ प्रसाद शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष एमसीए ,घनश्याम पटेल, लालबहादुर सिंह, राधेश्याम पटेल, जवाहर सिंह पटेल, अवधेश पटेल, दुर्गेश पटेल, विकास तिवारी, प्रहलाद सिंह, गोपाल दास शर्मा, संजय उपाध्याय, कृष्णकुमारी विश्वकर्मा, रतन सिंह, ललिता कोल, कन्हैया लाल कोल, मनोज कुमार सविता, राजा सिंह, सत्यनारायण सिंह पटेल, विमलेश सिंह पटेल, अविनाश सिंह पटेल, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, हरिमोहन सिंह पटेल, बाबूलाल राजभर, आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थें।
नरायनपुर तिराहे पर लौहपुरूष सरदार पटेल की 141 वीं जयन्ती पर अपना दल के जिला कोषाध्यक्ष डा0 अनिल सिंह पटेल के नेतृत्व में उनकी प्रतिमा पर माल्र्यापण पुष्पअर्चन नमन कर सरदार पटेल अमर रहे भारत माता की जय आदि प्रमुख नारे को लगाते हुए अपना दल के नेता डा0 अनिल सिंह, पटेल के नेतृत्व में बाईक जूलुस निकाला गया जो परसियाॅ, सनई, भभुआर, नरायनपुर, परसुगन्धा, पुरूषोत्तमपुर, शिवशंकर धाम, कैलहट, अमोलपुर, रसूलपुर, रूपौधा में जाकर बाईक जूलुस समाप्त हुआ। कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और बाईक जुलूस में शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्यरूप सें प्रधान संघ के अध्यक्ष बजरंगबली सिंह, धन्नजय सिंह, जयसिंह, सरोज एडवोकेट, हरिदास सिंह आदि प्रमुख लोग रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं