रुपयों से भरा बैग लूटा फिर दोनो को मौत के घाट उतार दिया -MIRZAPUR

मिर्जापुर जिला के थाना कछवा छेत्र अंतर्गत कनकपुर स्थित रंजन फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पम्प पर आज सुबह लगभग लगभग 4 की संख्या मे आए बदमाशो ने रूपया लूटपाट के नियत से बैग छिनने लगे,इसी बीच पम्प पर मौजूद दोनो कर्मचारी बदमाशो से भीड गए इसी बीच बदमाश ने कीसी धारदार हथियार से गरदन पर वार कर दिया वहा मौजूद दूसरे कर्मचारी को भी उसी धारदार हथियार से गरदन दबाकर वार कर दोनो को मौत के घाट उतार दिया |मौके पर पहुंची पुलिस कर रही छानबीन|यह दोनो कर्मचारी इसी थाना क्षेत्र के दमोदारपुर के ही निवासी है|मरने वाले दोनों युवक की उम्र राहुल की लगभग (२२)व किशुन की २६ बताई जा रही है पुलिस हत्यारे को पकड़ने के लिए कमर कस चुकी है पुलिस ने बताया की घटना करीब रात के ३ या २ बजे की भी हो सकती है | लगभग १९०००० रुपयों से भरा बैग बदमाश ले जाने में सफल हुए है, संडे का दिन होने से रूपया बैंक में नहीं जा सका था |मिर्ज़ापुर में ये छेत्र लूट के लिए कुख्यात हो चूका है लोगो ने बताया की इस इलाके में इस तरह की घटना का पर्दाफाश करना मुश्किल होता है लिहाजा कांड करने वालो के लिए मुफीद जगह माना जाने लगा है |फिलहाल पुलिस मौके पर हर मुमकिन कोशिश कर रही है की जल्दी ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में हो अपराधी को पकड़ने के लिए हाई कमान इंतजाम किया जा रहा है |