समाचारदो कैदी के भागने के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच का...

दो कैदी के भागने के मामले में जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच का दिया आदेश ,मिर्जापुर

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 945382 1310,
मिर्जापुर जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने 2 कैदियों के भागने के मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया है । भागे हुए कैदियों में अभियुक्त सतीश शुक्ला पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी सोनाहौरी थाना सोलंगी , जनपद रीवा , मध्य प्रदेश व आशीष बिन्द पुत्र राम प्रकाश बिन्द निवासी बेलवा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज अस्थायी जेल पॉलिटेक्निक चुनार में निरूद्ध थे , जो दिनांक 30.07.2020 को अस्थायी जेल से भाग गये । अतः प्रकरण की मजिस्ट्रियल जॉच हेतु सुरेन्द्र बहादुर सिंह , उप जिला मजिस्ट्रेट , चुनार मीरजापुर को जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा नामित करते हुए निर्देशित किया है कि प्रकरण की सम्पूर्ण जॉच कर आख्या 03 दिवस में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं