दो ट्रक जो दुर्गा पहाड़ी के पास ओवरटेक कर रहे थे कि आपस में भिड़ गए-MIRZAPUR

23

आज दिनांक 18.11.2019 को समय लगभग 14:15 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत वाराणसी से सोनभद्र की तरफ जा रहे दो ट्रक जो दुर्गा पहाड़ी के पास ओवरटेक कर रहे थे कि आपस में भिड़ गए । जिससे ट्रक UP 65 HT 7475 का चालक ट्रक की स्टेरिंग से दब गया, उक्त सूचना प्राप्त होने पर थानाध्यक्ष अहरौरा द्वारा मय हमराह मौके पर पहुंचकर घायल ट्रक ड्राइवर सिकन्दर पुत्र राम कुमार निवासी कुटहुल थाना चोपन जनपद सोनभद्र, उम्र-45 वर्ष को उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा में भर्ती कराया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।