समाचारदो दर्जन से अधिक बकायेदारो के घर पर दविश

दो दर्जन से अधिक बकायेदारो के घर पर दविश

मिर्जापुर,
नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह के निर्देशन में सकिय टीम तहसीलदार सदर , सुनील कुमार के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सुप्रिया चतुर्वेदी द्वारा गठीत टीम आज सुबह से बकायेदारो के घर ताबड़ तोड़ छापेमारी करते हुये दो दर्जन से अधिक बकायेदारो के घर पर दविश दी गई जिसमें 4 बकायेदारो को पकड़ कर तहसील लाया गया जिनसे नियमानुसार कार्यवाही कर वसूली की गई । 1- मो 0 कासिम पुत्र मो 0 अहमद निवासी तरकापुर रामबाग का बकाया मद स्टाम्प कमी बकाया मु 0 150000-00 1- अभय पुत्र श्यामलाल निवासी जोगियाबारी मद खाध सुरक्षा मु 0 20000-00 3- भोलानाथ पुत्र स्व 0 होरी लाल निवासी गफुर खॉ की गली वासलीगंज मद विधुत देय बकाया मु 0 456000-00 4- सतीश केशरवानी पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी लालडिग्गी मद विधुत देय बकाया मु ० 382000-00 उक्त बकायेदारो से कुल वसूली 392500-00 जमा कराते हुये शेष बकाये के लिए 15 दिन का शपथ पत्र लेकर चेतावनी के साथ रिहा किया गया । टीम में मुख्य रूप से संग्रह अमीन सूरज सोनकर , प्रदीप दूबे , विजय शंकर दूबे , हरेन्द्र दूबे , महेश सोनकर , शिव कुमार चौरसिया , अनिल सोनकर , भईया राम , विन्ध्यवासिनी तिवारी , राजेन्द्र कुमार , इन्द्र मोहन दूबे , राकेश सोनकर , शिवशंकर पाठक , एवं अन्य मौजुद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं