दो दिनों के अंदर विंध्याचल में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करके कार्य में लाए तेज़ी-डीएम

विन्ध्याचल में पर्यटन विकास के दृष्टिगत कराए जा रहे कार्यो में तेजी लाने निर्देश

जिलाधिकारी ने विन्ध्य कारीडोर के द्वितीय फेज में कराए जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की

मीरजापुर 21 दिसंबर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज विन्ध्य कारीडोर के तहत विन्ध्याचल व गंगा घाटो पर पर्यटन विकास के दृष्टिगत कराए जा रहे निर्माण कार्यो के प्रगति कार्य की समीक्षा प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में सम्बन्धित अधिकारियोे के साथ बैठक कर जानकारी ली। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि शिवपुर रेलवे ओवरब्रिज के दोनो तरफ अप्रोच मार्ग के चैड़ीकरण व निर्माण कार्य व रेलवे स्टेशन से पुरानी वी0आई0पी0 मार्ग के चैड़ीकरण निर्माण कार्य को प्रत्येक दशा में 22 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ करना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जहां पर नियमानुसार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जानी है दो दिवस के अन्दर वे कार्य भी प्रारम्भ करना सुनिश्चित करें ताकि कार्य में गति प्रदान की जा सकें। विन्ध्याचल गंगा घाट पर घाटो के निर्माण कार्य व गंगा रिवर फ्रंट/गंगा के किनारे बनाए जाने वाले कार्य में तेजी लाते हुए अधिकतम 14 फरवरी 2026 तक पूर्ण कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था सी0एण्ड0डी0एस0 को दिया। उन्होंने गंगा घाट के आस पास व विन्ध्याचल में निर्माणाधीन 11 सुलभ शौचालयो को भी 14 जनवरी 2025 के पूर्व पूर्ण कराते हुए सम्बन्धित को हैण्डओवर कराने का निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0 को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग के द्वारा कारीडोर से सम्बन्धित कार्य विन्ध्याचल कराए जा रहे प्रत्येक दशा में नवरात्र के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह, डिप्टी कलक्टर संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत, सहायक पर्यटन बृजेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।