दो दिनों से गायब युवक का शव-MIRZAPUR

33

MIRZAPUR- दो दिन पूर्व घर से गायब युवक का शव ढेकवाह जंगल से बरामद हुआ।शनिवार की दोपहर चरवाहों की सूचना पर पहुचे ग्रामीण राजापुर निवासी मुन्नीलाल कोल का पुत्र बासदेव पचीस वर्ष के रूप में शव की पहचान की।शव के बगल में वाईक पड़ी थी।लोगों का अनुमान था कि बाईक से गिरकर मौत हुई होगी।पहचान के बाद सूचना पर परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुँचे।बाईक से गिरकर युवक की मरने को सूचना पुलिस को भी दे दी गयी। बताया जाता है कि राजापुर गांव निवासी युवक अपने साथियों के साथ शुक्रवार को जंगल मे दावत खाने गया था।साथी तो उसी दिन वापस घर आ गये।किन्तु मुन्नीलाल वापस नही आया।चर्चा है कि ढेकवाह गांव में एक किशोरी के घर अक्सर आता जाता था।