समाचारदो दिनों से लापता वृद्ध का गंगा नदी में तैरता मिला शव

दो दिनों से लापता वृद्ध का गंगा नदी में तैरता मिला शव

चुनार*- चुनार कोतवाली क्षेत्र के मेंड़िया घाट पर दो दिनों से लापता वृद्ध का शव रविवार को गंगा में मिला। मछली पकड़ने के लिए मछुआरों के डाले गए जाल में शव फंस गया था। जाल में शव फंसने की सूचना मछुआरों ने कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य को दी । सूचना पर पहुंची चुनार पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर परिजनों को सौंप दिया । सोनवर्षा गांव निवासी 85 वर्षीय शिवदुलार सिंह पुत्र स्व. महावीर सिंह दो दिनों से लापता थे। परिजनों ने काफी खोजबीन की,पर कहीं पता नहीं चलने पर शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराया। पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि रविवार को सुबह मछली पकड़ रहे मछुआरों के जाल में वृद्ध का शव फंस गया। जिसकी सूचना मछुआरों ने कोतवाल चुनार को दी । कोतवाल के निर्देश पर अदलपुरा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश सिंह मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरकर, बिना पोस्टमार्टम कराए ही वृद्ध के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। परिजन वृद्ध के शव का अंतिम संस्कार कर दिए। वृद्ध को एक पुत्र रविंद्र कुमार सिंह है। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया की गंगा में वृद्ध का शव पाया गया l जिसका पंचायत नामा भरकर शव परिजन को सौंप दिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं