समाचारदो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न -MIRZAPUR

दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता हुआ सम्पन्न -MIRZAPUR

अदलहाट- छत्रपति शिवा जी इण्टर कालेज के प्रांगण में। शिवा जी स्पोर्टिगं क्लब के तत्वाधान में, दो दिवसीय विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके उद्धघाटन कर्ता जिला सचिव सपा मीरजापुर अरुण सिहं पटेल, जितेद्रं कुमार गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एम एल सी आशिष सिंह पटेल रहे। तथा कार्यक्रम का अध्यक्षता जमालपुर मण्डल अध्यक्ष नरसिंह चौहान ने किया।कार्यक्रम में अपना अहम भुमिका निभाया संतोष कुमार सिहं ने।(विजेता टिम) 1 गौरां कला वाराणसी 2 BHU वाराणसी 3 सलामतपुर मीरजापुर रही संचालन संतोष पटेल ने किया। विजेता के निर्णायक प्रशांत चौहान, रामअनंत चौहान, अमित पाण्डेय रहे। शिवा स्पोर्टिगं क्लब के अध्यक्ष बिनोद पाल, मिथीलेश कुमार, अजय कुमार पूर्व BDC, राजनरायन सिंह, मनीष दूबे, देवेन्द्र पटेल, आनन्द पटेल, आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं