*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 21.09.2021
*थाना कछवां पुलिस द्वारा दो पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे 10 राशि गोवंश बरामद—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ व पशु तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा दो पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे कुल 10 राशि गोवंश बरामद किया गया । आज दिनांक 21.09.2021 को थानाध्यक्ष कछवां संजय कुमार सिंह मय हमराह क्षेत्र की देखभाल एवं रात्रि गश्त में भ्रमणशील थे कि इस दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि भदोही की तरफ से कुछ गोवंश तस्कर दो पिकअप वाहनो पर गोवंश लादकर कछवा-चुनार के रास्ते बिहार जाने वाले है । प्राप्त उपरोक्त सूचना के आधार पर थाना कछवां पुलिस द्वारा ग्राम महामलपुर के पास औराई-भदोही की ओर से आ रही दो पिकअप को रोकने का इसारा किया गया, पिकअप चालकों द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से कुचलने का प्रयास करते हुए वाहन की गति को तेज कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा ग्राम मझवां के पास से दोनो पिकअप को हिरासत में लिया गया । जबकि वाहनों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस टीम द्वारा दोनो पिकअप की तलाशी ली गई तो पिकअप में क्रूरता पूर्वक बांधकर लदे हुए कुल 10 राशि गोवंशो को बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है ।
*विवरण बरामदगीः-*
1- दो अदद पिकअप ।
2-कुल 10 राशि गोवंश ।
*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 संजय कुमार सिंह थानाध्यक्ष कछवां, मीरजापुर ।
2-व0उ0नि0 विनय कुमार राय थाना कछवां मीरजापुर ।
3-उ0नि0सुरेन्द्र सिंह थाना कछवां मीरजापुर ।
4-हे0का0 धीरज यादव, हे0का0 श्यामशेर यादव, हे0का0 सुजीत कुमार यादव, हे0का0 अंजनी पाण्डेय, हे0का0 अरविन्द यादव ।
5- का0 विनय राय, का0 मोहम्मद शुएब ।
दो पिकअप पर क्रूरता पूर्वक लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे 10 राशि गोवंश बरामद—
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5