*आज दिनांक 27.07.2020 को समय लगभग 17.00 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत मदीना पत्नी असलम उम्र-28 वर्ष निवासी सुखड़ा बेलगवां थाना हलिया मीरजापुर,अपने ससुराल ग्राम सुखड़ा बेलगवां में घर में लगे सीमेन्टेड करकट के धरन से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सूचना पर थाना प्रभारी हलिया मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है, मृतका की शादी लगभग 09 वर्ष पूर्व हुई थी,जिससे 02 बच्चे है।*
होम समाचार














