समाचारदो बाइक की टक्कर मे एक की घटनास्थल पर ही मौत-MIRZAPUR

दो बाइक की टक्कर मे एक की घटनास्थल पर ही मौत-MIRZAPUR

9453821310 जिगना थाना क्षेत्र के जिगना मिश्र पुर मार्ग पर बुधवार को सुबह करीब सवा नौ बजे दो बाइक की टक्कर मे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो घायल हो गए ।बताया जाता है कि बागजोरावर खैरा निवासी छैलबिहारी पुत्र मालाधारी उम्र लगभग32वर्ष पट्टीदार के ज्वाला पुत्र मुंशी लाल 20वर्ष के साथ बाइक से गेहूँ का आंटा पिसाने मिश्रपुर जा रहा था ।मिश्रपुर से थोडी़ दूर पहले ही नगवासी मार्ग से आ रहे नगवासी निवासी राजेंद्र तिवारी ने बाइक मे टक्कर मार दी टक्कर लगते ही छैल बिहारी को गम्भीर चोटें आई और मौके पर ही मौत हो गई जब कि ज्वाला उम्र 20वर्ष व दूसरी बाइक के चालक राजेंद्र तिवारी घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची जिगना पुलिसने शव जिगना थाने लाई थाने पर पहुंचे परिजनो ने पौने एक बजे शव को थाने सामने रोड परख कर चक्का जाम कर दिया ।लोग आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजा की मांग कर रहे थे ।इस बीच पुलिस से नोक झोक भी हुआ ।आधा घंटा बाद पुलिस के काफी समझाने बुझाने पर रोड पर आवागमन शुरु हुआ ।मौके परक्षेत्राधिकारी लालगंज रमाकांत सिंह व तहसीलदार सदर विकास पांडेय ने लोगों को आश्वस्त किया आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी होगी तथामृतक के परिजन को सरकारी लाभ जल्द मिल जायेगा ।मृतक को दो लड़के आदित्य 8वर्ष व दीपेश 5वर्ष पत्नी प्रमीला देबी माता शीला देबी का रो रो कर बुरा हाल था ।मृतक के पिता मालाधारी ने राजेंद्र तिवारी निवासी नगवासी केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं