मुकदमा दर्ज न होने से दुकानदारों में आक्रोश-MIRZAPUR

94538821310-मड़िहान
स्थानीय थाना क्षेत्र के कलवारी में दुकान का सटर चाड़कर लाखों का गहना व दीपनगर में दुकान की कुंडी तोड़कर नकद समेत हजारों रुपये की मोबाइल सेट चोरी मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया।चोरी का खुलासा नही होने से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है।पीड़ित दुकानदार पुलिस की भूमिका संदिग्ध बता रहे हैं।
दीपनगर स्थित तिवारी मोबाइल सेंटर के मालिक ने बताया कि चौबीस दिसंबर की रात दुकान की कुंडी तोड़कर चालीस हजार की मोबाइल सेट चोरी हुई थी।तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।पूछताछ के नाम पर निर्दोषों का शोषण किया जा रहा है।दो माह बीत जाने के बाद भी चोरी का मुकदमा पंजीकृत नही हुआ।
दूसरी घटना नौ फरवरी की रात कलवारी स्थित स्वर्णकार की दूकान का सटर चाड़कर साढ़े छः लाख के सोने चॉदी के जेवरात चोर उठा ले गए।दुकानदार सुरेश शर्राफ ने बताया कि हल्का इंचार्ज चोरी का खुलासा करने के बजाय संदिग्ध चोरी मानकर परिवार पर हेराफेरी करने का आरोप लगा रहे हैं।छोटी मोटी चोरी की घटना तो पुलिस कभी दर्ज नही करती किन्तु बड़ी चोरी में भी पुलिस कार्यवाई करने से क्यों कतरा रही है।