समाचारदो शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता -MIRZAPUR

दो शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता -MIRZAPUR

पुलिस अधीक्षक महोदय मिर्जापुर के आदेश अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी महोदय सदर मिर्जापुर के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे चोर लुटेरों व नकाबजनों के विरुद्ध अभियान में स्वाट टीम व थाना पड़री पुलिस की संयुक्त टीम ने दो शातिर लुटेरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। इन लुटेरों द्वारा जनपद के विंध्याचल थाने में भी लूट को अंजाम दिया गया था तथा इनकी गिरफ्तारी से जनपद में हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।

मु0अ0सं0163 /18 धारा 392 /411 आईपीसी व 66 ख आईटी एक्ट थाना पड़री मिर्जापुर l

नाम-पता अभियुक्तगण –
1. राजा तिवारी उर्फ ज्ञानेंद्र कुमार त्रिपाठी पुत्र संजय कुमार त्रिपाठी निवासी गुरसण्ड़ी पचरुखिया थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर
2. सचिन पांडे पुत्र शेषनाथ पांडे निवासी ग्राम अषाढ़ थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी l

विवरण बरामदगीः-
लूट के ₹2000 नगद एवं 4अदद मोवाइल l

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः-

1- उप निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मय सदस्य ।
2- वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीराम सिंह यादव
3- उप निरीक्षक उमेश राय
4- का0 प्रमोद कुमार यादव
5- कांo सीताराम यादव थाना पडरी मिर्जापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं