समाचारशोकाकुल परिवार से मिले राज्यमंत्री- मिर्जापुर

शोकाकुल परिवार से मिले राज्यमंत्री- मिर्जापुर

अहरौरा थाना क्षेत्र के खाजगीपुर ग्राम में हुए दर्दनाक दो संगे भाईयों के निर्मम हत्या की खबर सुनकर परिजनों के घर शोक व्यक्त करने पहुंचे ऊर्जा मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार के साथ है पीड़ित परिवार को मौके पर इक्कीस हजार रुपए नगद दिया गया है और मृतक के नाम से बकाया विधुत बिल को मौके पर एसडीओ जेई के द्वारा माफ कराया गया वही मृतक की तीन बेटियों के लिए एक एक लाख रुपए शिक्षा के लिए व शादी विवाह अन्य कार्य के लिए एफडी कराकर जन सहयोग सहयोग से और स्वंय के द्वारा दिलाने की बात कही वही विधुत में बिजली के बिलों को लेकर आम नागरिक आये दीन परेशान रहता है उसके लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग परेशान हैं क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार में लोग विधुत बिल नहीं दिया करते थे लाईट नहीं मिलती थी मगर हमारे सरकार में बिजली मिलती है मेरी सरकार में लोग बिजली बील देना चाह रहे हैं मगर कुछ लोग हैं जिनका बकाया बिल है हमने आसान शहरों को बारह किस्त और ग्रामीण को चौबीस किस्त ब्याज माफकर के उनसे पैसा लेंगे और रेगुलर कर देंगे ताकि सारे लोग बिजली पायेंगे और सारे लोग विधुत भुगतान करेंगे सरकार की मंशा है कि दो हजार बाईस तक जर्जर तार व डैमेज तार बदलकर हम चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति करने की बात कही अहरौरा क्षेत्र को लगभग बीस घंटे बिजली दिया है हमने ये माननिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की देन है , शोक सभा में गांव के प्रधान व गणमान्य वर्तमान अहरौरा नगर अध्यक्ष महेंद्र सिंह, अमित पांडेय, जयकिशन जयसवाल, पारसनाथ, आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं