समाचारदो साल बाद मिली गुमशुदा नाबालिक-MIRZAPUR

दो साल बाद मिली गुमशुदा नाबालिक-MIRZAPUR

9453821310- थाना चुनार पुलिस ने सर्विलान्स सेल की मदद से अपहृता को बरामद करने में पायी सफलता
दिनाँक-02.08.2018 को आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा क्षेत्राधिकारी चुनार के पर्यवेक्षण में अपराध एव अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के क्रम में कमलेश कुमार पाल प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार जनपद मीरजापुर मय हमराह चेकिंग में मामूर थे कि जरिये सर्विलान्स मु0अ0सं0-1069/16 धारा 363,366,354,323,427,506,120बी भा0द0वि0 व 7/8 पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित पीड़िता/अपहृता के सम्बन्ध में सूचना मिली। प्राप्त सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक चुनार मय हमराह द्वारा कार्ययोजना बनाकर थाना मुफस्सील जिला रोहतास बिहार को सूचित करते हुये मदद लेकर पीड़िता/गुमशुदा उपरोक्त को ग्राम अहराँव थाना मुफस्सील सासाराम जिला रोहतास बिहार से बरामद किया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कराते हुये पीड़िता को परिजनों को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः- कमलेश कुमार पाल प्रभारी निरीक्षक चुनार,एचसीपी रणजीत सिंह सेंगर थाना चुनार,आरक्षी रमेश सिंह थाना चुनार |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं