
मिर्जापुर जनपद का प्राचीन एवं प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर के ट्रस्टी प्रदीप बजाज ने बताया कि श्री द्वारकाधीश जी महाराज, बुन्देलखण्डी, मीरजापुर स्थित मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा भाद्रपद बदी षष्ठी संवत् 1957 (सन् 1900) को स्व० लाला जमुना दास बजाज के द्वारा करायी गयी थी। मन्दिर स्थापना के समय से ही श्रावण मास में एकादशी से पूर्णिमा तक “झूलनोत्सव” का आयोजन किया जाना प्रारम्भ हुआ ।
इस मन्दिर की प्राचीन परम्परा का निर्वाहन करते हुए मन्दिर के एकमात्र ट्रस्टी प्रदीप कुमार बजाज के द्वारा इस वर्ष 124वाँ झूलनोत्सव के अवसर पर “श्री कृष्ण कथा” दिनांक 5 अगस्त 2025 से 9 अगस्त 2025 तक आयोजित की जा रही है। इस कथा में भक्ति रस का प्रवाह पुण्डरीक गोस्वामी महाराज द्वारा किया जायेगा। कथा का समय प्रतिदिन सायं 4 बजे से 8 बजे तक एवं दि० 9 अगस्त को प्रातः 9 से 1 बजे तक होगा।
ठाकुर जी की 125वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में मन्दिर प्रांगण का भी बहुत ही सुन्दर रूप से कायाकल्प किया गया है।
वर्षगाँठ समारोह
दिनांक 14 अगस्त 2025 को श्री ठाकुर जी की 125वीं वर्षगाँठ समारोह आयोजित होगी। इस समारोह के अन्तर्गत दिनांक 14 अगस्त को प्रातः 8 बजे से श्री द्वारकाधीश जी महाराज का विशेष पूजन आयोजित है एवं सायं 7:00 बजे से राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायक शुभम बाजोरिया एवं रूपम बाजोरिया भजन संध्या में सुमधुर भजनों द्वारा भक्ति रस का प्रवाह करेगें। विशेष कलाकारों द्वारा श्री ठाकुर जी महाराज का फूलों से दिव्य श्रृंगार किया जायेगा।
जन्माष्टमी समारोह
जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त को रात्रि 12 बजे आयोजित होगा। श्री ठाकुर जी के दर्शन एवं प्रसाद वितरण रात्रि 12 बजे से 12:30 बजे तक होगा।