छानबे। गोडसर बाजार मे चल रहे नौ दिवसीय संगीत मय राम कथा के छठे दिन सोमवार को कथा वाचक प्रशांतानंद जी ने पुष्पवाटिका मे राम व सीता के मुलाकात से लेकर धनुष यज्ञ व सीता विवाह का विस्तार से कथा सुनाई ।उन्होंने ने धनुष यज्ञ महोत्सव मे बड़े बड़े वीरों द्वारा धनुष न उठा पाने का प्रमुख कारण बताया कि कोई भी वीर विना अपने गुरु का स्मरण किए ही गए थे ।भगवान राम गुरु की आज्ञा पर उनका स्मरण करते हुए गए थे और उठाते समय भी गुरु को प्रणाम किया था ।उन्होंने कहा गुरू सर्वोपरि व पूज्यनीय होते है और मार्ग दर्शक होते हैं ।इस अवसर पर गुलाब चन्द्र तिवारी प्रधान केशराज यादव भोलानाथ तिवारी गायत्री प्रसाद तिवारी रमाकांत पांडेय प्रेमशंकर तिवारी श्याम लाल यादव सुशील कुमार तिवारी गिरजाशंकर पांडेय सहित काफी श्रोता मौजूद रहे ।
धनुष यज्ञ व सीता विवाह का विस्तार से कथा सुनाई -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5