मिर्जापुर में पिछले 26 दिनों से लगातार दे रहे धरना मैं आज उस वक्त जिला मर्मआहत हो गया जब धरना दे रहे लोग रोने पर मजबूर हो गए हैं ।धरना स्थल पर ही फुट फुट के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल देव बाबा व उनके सहयोगी आजादकर कमलेश सिंह चौहान रोने लगे। मिर्जापुर के व्यवस्थाओं व जनपद में हो रहे विकास कार्यो से नाराज यह दो शख्स अपनी मांग पत्र जिला प्रशासन को सौंप चुके हैं इनका आरोप है देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अर्जुनपुर पिपरिया तालाब में अतिक्रमण लोगों ने कर लिया है, सिटी ब्लॉक में पड़ने वाले इस इलाके के विशाल पोखरे को 12 बीघा का बताया जा रहा है अनशन कारियों का कहना है कि 12 बीघा के इस तालाब पर अवैध कब्जा धारियों ने कब्जा करके सिर्फ 4 बीघे का तालाब छोड़ा है। जब इसकी शिकायत आइजीआरएस पर इन लोगों ने किया तो रिपोर्ट भी चौंकाने वाला है धरना दे रहे युवाओं के अनुसार भ्रामक व गलत रिपोर्ट लगाकर इनके ईमानदार छवि को दूषित करने का काम किया जा रहा है क्षेत्र में आम जनमानस और सरकारी कार्यों में मदद करने की इच्छा से अवैध कब्जा धारियों के खिलाफ बिगुल फूकने के बाद क्षेत्र में इनकी दुश्मनी भी बढ़ती जा रही है ,मगर आज तक कोई भी बड़ा सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर आश्वासन देने भी नहीं पहुंचा जिसकी शिकायत उन्होंने मीडिया कर्मियों से किया ।
धरना दे रहे दो धुरंधर धरना स्थल पर लगे रोने-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5