धर्मराज कोल के घर में तेंदुआ घुस गया-mirzapur

33

हलिया। ड्रमंडगंज रेंज के बंजारी कला गांव में आज सुबह धर्मराज कोल के घर में तेंदुआ घुस गया और घर में बन्धी एक बकरी को खा लिया और एक को लेकर जाने लगा ग्रामीणों के सहयोग से बकरी को बचाया गया और एक पालतू कुत्ते को भी ले गया बताते है इससे पहले भी तेंदुआ कई बछड़ो को खा गया है जिसकी सुचना वन विभाग और उपजिलाधिकारी को दिया गया वन विभाग मौके पर लगभग दो घण्टे बाद पहुचा तेंदुआ भाग चूका था जिससे ग्रामीणों में दहसत है