
मिर्जापुर,
जिम की आड़ में कथित धर्मांतरण के मामले में वांछित मुख्य आरोपी इमरान को लेकर मिर्जापुर पुलिस जनपद पहुंच गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मिर्जापुर लाया। पुलिस के अनुसार इमरान दुबई भागने की फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी इमरान के खिलाफ जिम के माध्यम से युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने, ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। मामले की जांच के दौरान आरोपी की तलाश में लुकआउट नोटिस जारी किया गया था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।
जांच में सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया और जिम के संपर्कों के जरिए युवतियों से नजदीकी बढ़ाता था। बाद में निजी वीडियो व अन्य सामग्री के जरिए उन्हें मानसिक दबाव में लेकर अपने नेटवर्क के साथ जोड़ने की कोशिश करता था। पुलिस को आरोपी के पास से कई डिजिटल सबूत भी मिले हैं, जिनकी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
मिर्जापुर पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है। इस मामले में पहले से दर्ज मुकदमों के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।















