समाचारधूम धाम से मनाया गया नागपंचमी

धूम धाम से मनाया गया नागपंचमी

मिर्ज़ापुर के फतहा टेलीफोन ऑफिस के पास,घुरघुपती के लोगो ने पास के शिव मंदिर में बकायदे विशेस पाठ कराया नागपंचमी के दिन मोहल्ले के लोगो के अंदर भक्तिभाव दिखाई दिया मोहले के जागरूक लोगो ने मंदिर में सजावट के साथ ढोल मजीरा व धवनी विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करते हुए भगवान् शंकर को भोग लगाया प्रसाद वितरण किया और नागपंचमी पर प्रकाश डालते हुए कहा की हमारी सभ्यता व संस्क्रीती के पीछे विज्ञान होता है जिसका महत्त्व है| यदि समस्त तीज त्योहारों को भली भाँती मनाया जाय तो न सिर्फ व्यक्ति बल्कि सम्पूर्ण समाज, चैतन्य व स्वस्थ होता है जिससे सम्पन्नता आ ही जाती है | नागपंचमी कार्यक्रम में सगल पान वाले ने भक्तो को प्रसाद वितरण किया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं