सैकड़ों की संख्या में मिर्जापुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ग्रामीणों ने अपने कोटेदार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को कोटेदार के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा । टेढ़वा ग्राम के ग्रामीण धीरेंद्र यादव के नेतृत्व में व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में बताया कि कोटेदार सामान कम देते हैं ,केरोसिन तेल व खाद्यान्न अनाज कम मात्रा में उपभोक्ताओं को दिए जाने की शिकायत की ।कहा कि जब इसकी शिकायत ग्रामीण करते हैं तो 100 नंबर की पुलिस को बुला कर धमकाने का भी प्रयास किया जाता है । प्रदर्शनकारियों में महिलाएं काफी संख्या में आई थी ।जिला अधिकारी को पत्र देने के बाद समस्त ग्रामीण कलेक्ट्रेट में ही स्थित जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय में भी पहुंचकर आप बीती सुनाई।धीरेंद्र यादव ने हाथ जोड़कर इन गरीबों के साथ न्याय किए जाने का गुहार लगाया, कहा कि इन गरीबों के अनाज पर बुरी नजर रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।गरीबों के अनाज के साथ धोखाधड़ी करने वालों को भगवान भी माफ नहीं करेगा जैसी बात कहीं गई।
धोखाधड़ी करने वालों को भगवान भी माफ नहीं करेगा-धीरेंद्र यादव
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5