*1-थाना को0शहर पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना को0शहर, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.05.2022 को वादी रामसकल पुत्र स्व0सरजू प्रसाद निवासी बीरपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर आदि 02 व्यक्तियों द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा करा लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-63/2022 धारा 419,420,467,468,471,504,506 भादवि बनाम नन्दू आदि 15 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में घटना में संलिप्त अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0शहर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः13.12.2022 को मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के क्रम में उ0नि0 शैलेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0शहर क्षेत्र नामजद 02 अभियुक्तों 1.नन्दू, 2.बनवारी पुत्रगण बचनू बिन्द निवासी शुक्लहा बिन्द बस्ती थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना को0देहात पुलिस द्वारा 10 घण्टे के अन्दर गुमशुदा 02 बालकों को किया गया सकुशल बरामद—*
थाना को0देहात, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः12.12.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्वयं के पुत्र उम्र करीब-14 वर्ष व एक अन्य बालक उम्र करीब-14 वर्ष के घर से कही चले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-280/2022 धारा 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में दोनो बालकों की सकुशल बरामदगी कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक को0देहात को निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में उ0नि0 नरेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 10 घण्टे के अन्दर दोनो बालकों को सकुशल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 25 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-02
थाना विन्ध्याचल -01
थाना को0देहात-04
थाना चील्ह-08
थाना लालगंज-07
थाना चुनार-03