समाचारधौरूपुर के पास दो मोटर साइकिल के बीच सामने से टक्कर

धौरूपुर के पास दो मोटर साइकिल के बीच सामने से टक्कर

आज दिनांक:08.12.2023 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत धौरूपुर के पास दो मोटर साइकिल के बीच सामने से टक्कर हो गयी जिसमें दोनों मोटरसाइकिल चालक हरिश्चंद्र पुत्र दशरथ उम्र करीब-40वर्ष निवासी लच्छापट्टी तिवारीपुर थाना को0देहात,मीरजापुर व दीपक बिन्द पुत्र सोमारू बिन्द उम्र करीब-26वर्ष निवासी पडरी थाना पड़री, मीरजापुर घायल हो गये । सूचना पर तत्काल थाना को0देहात पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया ।थाना को0देहात पुलिस द्वारा नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर परिजन मौजूद है । शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं