समाचारध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार जिम्मेदार-सुनील कुमार पांडे

ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए योगी सरकार जिम्मेदार-सुनील कुमार पांडे

देश में ध्वस्त कानून व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जिम्मेदार है ।प्रदेश में विधायक, सांसद असुरक्षित हैं, आम जनता की स्थिति क्या होगी।उत्तर प्रदेश में नया विकल्प के लिए महा गठबंधन को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। मिर्जापुर में महा गठबंधन के प्रत्याशी रामचरित्र निषाद भारी मतों से विजई होंगे ।उक्त विचार उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने मिर्ज़ापुर नगर विधानसभा के छोटा सखौरा,मुकेरी बाजार, भटवा की पोखरी एवं सिविल लाइन मंगलम वाटिका में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर जनपद में वर्तमान सांसद द्वारा विकास के कार्य नहीं किए गए हैं। सिर्फ अखिलेश यादव के कार्यकाल में किए गए कार्यो एवं योजनाओं पर भाजपा सरकार द्वारा अपना शिलापट्ट लगाकर जनता को गुमराह करने का कार्य किया गया है। इन जन चौपाल कार्यक्रमों का आयोजन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार पांडे ‘राजनेता’ द्वारा आयोजित किया गया था।
जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव के मूड में है इस बार महा गठबंधन पूरी मजबूती के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा।
जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं 397 मंझ्वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रोहित शुक्ला ‘लल्लू’ ने कहा कि मिर्जापुर के महा गठबंधन के प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को सारे जाती, धर्म ,वर्ग एवं गरीबों ,पिछड़ों, मजलुमों एवं सामान्य वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।अखिलेश यादव, बहन मायावती एवं अजीत सिंह के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में महागठबंधन मोदी की चौकीदारी समाप्त कर जनता का राज होने का कार्य करेगा।
जन चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार पांडे राजनेता ने कहा कि मिर्जापुर जनपद में विकास के कोई भी कार्य धरातल पर वर्तमान सांसद द्वारा नहीं किया गया है तथा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जनता की मूलभूत समस्याओं एवं अपने घोषणा पत्र पर वोट ना मांग कर सेना की शहादत पर वोट मांग कर सेना का अपमान करने का कार्य किया रहा है तथा फर्जी राष्ट्रवाद की आड़ में भारत की महान जनता को ठगने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने 17 मई को आधवार देवरी में महा गठबंधन की विशाल जनसभा जिसमें बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन कुमारी मायावती ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के ऐतिहासिक सभा में पहुंचकर सभा को सफल बनाने का अनुरोध भी जनता से किया।
जन चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रुप से सुशील कुमार पांडे ,रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, रत्नेश विश्वकर्मा,संजीव कुमार शुक्ला, आशीष कुमार दुबे ,गुलाम मुस्तफा, राकेश उपाध्याय, सत्यम त्रिपाठी, अभय यादव, विशाल यादव,सोनू अहमद अंसारी, मोहम्मद कैश, अंकित दुबे इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ नगर/ क्षेत्र में भ्रमण करके महाप्रबंधक के प्रत्याशी रामचरित्र निषाद को जिताने की अपील जनता से किया।उक्त आशय की जानकारी समाजवादी पार्टी के नेता सुनील कुमार पांडे ने प्रेस प्रतिनिधियों को दी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं