वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आज दिनांक 14.03.2021 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत नन्दूपुर गांव में सड़क के किनारे तीन व्यक्तियों के शव मिले है । सूचना पर थाना चुनार पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया गया तो मृतको में एक व्यक्ति के पास से मिली डायरी के आधार पर उसकी पहचान राजकुमार उर्फ पिन्टू यादव पुत्र घुघली यादव निवासी गोरारी रोहतास बिहार उम्र करीब-35 वर्ष के रुप में हुई। मृतक राजकुमार के भाई बिट्टू यादव ने बताया कि दिनांक 13.03.2021 को शाम 4-5 बजे के मध्य उसका भाई(राजकुमार) जो पिन्टू कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बाईपास रोड सोनभद्र की स्कार्पियों गाड़ी चलाता था वाहन स्वामी पिंटू कुमार व पड़ोस के गांव के रहने वाले ओम पुत्र जमीदार साव उम्र करीब-30 वर्ष निवासी जमुआ थाना गोरारी रोहतास बिहार के साथ गोरारी से रवाना हुए थे । तीनो शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही एवं अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । मिली जानकारी के अनुसार पिंटू कुमार बालू घाट पर बालू का कारोबार करते थे। रोहतास जिले में एक ही स्थान पर पिंटू कुमार और राजकुमार रहा करते थे।