
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्त रैकिंग के सापेक्ष मण्डलायुक्त ने विकास कार्यो की समीक्षा कर श्रेणी/रैकिंग में सुधार लाने का दिया निर्देश
नई सड़को के निर्माण व फैमिली आइडी की अपेक्षित प्रगति न आने पर कार्य में तेजी लाते हुए कराएं पूर्ण -मण्डलायुक्त
श्रम विभाग व स्वास्थ्य विभाग में खराब प्रगति पर अपर निदेशक स्वास्थ्य व उपायुक्त श्रम से स्पष्टीकरण मांग
कानून व्यवस्था की भी समीक्षा कर पेट्रोलिंग व यातायात व्यवस्था में भी सुधार लाने का दिया निर्देश
मीरजापुर 25 अगस्त 2025- मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा के पश्चात मण्डल अनुश्रवण पुस्तिका में विकास कार्यो में प्राप्त रैकिंग/श्रेणी के अनुसार मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी ने आयुक्त कार्यालय सभागार में तीनो जनपदों के मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बी0 व सी0 प्राप्त करने वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अगस्त माह की प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर पवन कुमार गंगवार, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही शैलश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सोमेन बर्मा, भदोही अभिमन्यु मांगलिक, सोनभद्र अशोक मीणा, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही बालगोविन्द शुक्ल सहित सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। स्वास्थ्य विभाग व श्रम विभाग के विभिन्न योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न आने पर मण्डलायुक्त ने अपर
निदेशक स्वास्थ्य व उपायुक्त श्रम से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए विभागीय योजनाओं में प्रगति लाते हुए श्रेणी में सुधार लाने का निर्देश दिया। मण्डल के विभिन्न योजनाओं में मण्डल को 54 योजनाओ में श्रेणी प्राप्त कर उपलब्धी प्राप्त हैं। जिन योजनाओं/मदो में ए श्रेणी प्राप्त की है उनमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट
बीकेएस ग्राम उन्नति योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरिगेशन, खराब ट्रांसफार्मर की शिकायतें, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे ग्रामीण, दैनिक विद्युत आपूर्ति घंटे शहरी, विद्युत बिल में सुधार हेतु आवेदन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम कुसुम, बीज डीबीटी, डे एन0आर0एल0एम0 बैंक क्रेडिट लिंकेज, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, भवन निर्माण, एंबुलेंस 108, एंबुलेंस 102, बायो मेडिकल उपकरण रखरखाव कार्यक्रम, दुग्ध मूल्य भुगतान की स्थिति, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन
दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, 15वां वित्त आयोग ग्राम पंचायत, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2, सामाजिक वनीकरण, आपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण विद्यालय निरीक्षण, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, अंडा उत्पादन, निराश्रित गोवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित निराश्रित गोवंश की सुपुर्दगी, शादी अनुदान योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतु का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, कन्या विवाह सहायता योजना, मातृत्व शिशु बालिका मदद योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली, टेल फीडिंग खरीफ फसली ए श्रेणी प्राप्त हुआ है।
मण्डलायुक्त ने नई सड़कों का निर्माण, फैमिली आईडी योजनामें तीनो जनपदो के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपेक्षित प्रगति लाते हुए रैकिंग में सुधार लाए। उन्होंने बी0 श्रेणी लाने वाले को ए श्रेणी लाने हेतु कहा कि अगस्त माह में अवशेष दिनों में अपने-अपने कार्यो में तेजी लाकर प्रगति लाए ताकि ए श्रेणी अथवा ए प्लस श्रेणी प्राप्त हो सकें। पशुपालन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गौशालाओं में सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाया जाए तथा गौशाला में रह रहे पशुओ को पौष्टिक आहार/हरा चारा दिया जाए प्रत्येक पशुओ का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से किया जाए। अपर निदेशक स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि स्वंय गौशालाओं का निरीक्षण कर निगरानी सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण की समीक्षा के दौरान अभी तक शत प्रतिशत जियो टैगिंग न करने वाले विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि उनका द्वारा किए गए वृक्षारोपण लक्ष्य के सापेक्ष एक सप्ताह के अन्दर जियो टैगिंग शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने जनपद/तहसील स्तर पर विभिन्न न्यायालयों 03 वर्ष से 05 वर्ष व 05 वर्ष से अधिक मुदकमों को प्राथमिकता पर निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि धारा- 34 व धारा-24 का भी निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत निस्तारित करें। बैठक में यूनीसेफ के प्रतिनिधियों के द्वारा आशाओ को घर-घर भ्रमण, बच्चों का टीकाकरण, सम्भव अभियान के तहत ई कवच पंजीकरण, एन0आर0सी0 सेंटर में भर्ती बच्चों की देखभाल आदि की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। दवाओं की उपलब्धता व चिकित्सकों की उपस्थित, अस्पतालों में एक्स-रे, अल्ट्रासांउड सहित अन्य खराब संयत्रों का तत्काल मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया। प्राथमिक विद्यालयों में जनपद मीरजापुर व भदोही में छात्रो की उपस्थिति में बी0 श्रेणी प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त दोनो जपनदों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूलो का निरीक्षण कर कम से कम 80 प्रतिशत से ऊपर की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी व पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह ने मण्डल के कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान सबसे पहले मुकदमों में गवाहो की उपस्थिति, गैंगेस्टर एक्ट, महिला उत्पीड़न, गुण्डा एक्ट, दर्ज एफ0आई0आर0 के सापेक्ष कार्यवाही आदि के सम्बंध में बिन्दुवार समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने क्षेत्रो में पेट्रोलिंग में बढ़ाए जाने तथा यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सुधार लाने पर बल दिया।