*1. थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः10.08.2024 को उप निरीक्षक विनोद सिंह मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी संतराम पुत्र रामधनी निवासी सक्तेशगढ़ थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 38 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-04
थाना विन्ध्याचल-04
थाना को0देहात-02
थाना पड़री-01
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-01
थाना जिगना-02
थाना ड्रमण्डगंज-04
थाना सन्तनगर-02
थाना अदलहाट-09
थाना जमालपुर-04
थाना अहरौरा-01
थाना राजगढ़-02