समाचारनकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराना केन्द्र व्यवस्थापक का है उत्तरदायित्व ...

नकल विहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराना केन्द्र व्यवस्थापक का है उत्तरदायित्व -जिलाधिकारी

9453821310- मीरजापुर 29 जनवरी, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि सम्पूर्ण परीक्षा को सुचिता एवं शांति पूर्ण ढंग व नकल विहीन सम्पन्न कराना केन्द्र व्यवस्थापक का उत्तरदायित्व होगा, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी आज जिला पंचायत सभागार में आगामी 7 फरवरी से प्रारम्भ होकर 02 मार्च तक चलने वाले हाई स्कूल व इंटरमीडिएड बोर्ड की परीक्षा को नकलविहीन, सुचिता पूर्ण व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने की तैयारियों से सम्बंधित सभी केन्द्र व्यवस्थातकों व परीक्षा केन्द्र के प्राचार्यो की बैठक कर उक्त निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कक्ष में दो-दो सीसी कैमरा के साथ वायस रिकार्डर भी लगाया जयेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के बाहर सामज विरोधी तत्वों अथवा बाहरी व्यक्तियों को एकत्र न होने देने के लिये जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है परन्तु सम्बंधित कालेज प्रशासन के का भी दायत्वि होगा की वे भीड को एकत्र न होने दें। उन्होंने कहा कि यदि परीक्षा केन्द्र के अन्दर सब ठीक- ठीक रहेगा तो बाहर भीड एकत्र नहीं होगा। कहा कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पस 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पडने पर उसके बाहर भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। बताया कि धारा-144 जनपद में लागू कर दी गयी है। परीक्षा केन्द्रों के बाहर अनावश्यक भीड रोकने के लिये सशस्त्र पुलिस बल की व्यवस्था की जा रही है इसके साथ अति संवेदनशील केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार एस0टी0एफ0 तैनात कर परीक्षा को नगल विहीन सम्पादित करायी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षर्थियों को किसी भी प्रकार के शस्त्र आदि लेकर परीक्षा स्थल की परिधि में जाने की अनुमति न दी जाये तथा इसका उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को नियमानुसार कडी कार्यवाही की जार्ये अति संवेधनशील व अति संवेदनशील केन्द्रों के केन्द्र् व्यवस्थपक यदि आवश्यक समझे तो उनकी निगरानी जनपद के एल0आई0यूय0 संस्था से भी कराये जाने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को अवगत करा सकते हैं परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद के परीक्षा केन्द्रों को 8 जोन व 14 सेक्टरों में विभाजित कर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है इसके अलावा संवेदनशील व अति संवेदलशील केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी लगाये गये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कक्ष निरीक्षकों को अपने साथ अपना आधार कार्ड भी रखना अनिवार्य होगा। जिलाधिकार ने कहा कि स्वयं मुख्यमंत्री की मंशा है कि परीक्षा नकल विहीन व सुचिता पूर्ण सम्पन्न कराया जाये।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिटी प्रकाश स्वरूप पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर प्र्याप्त मात्रा में पुलिस बल लगायी जा रही है गडबडी करने व कराने वालों के विरूद्ध कडी कायघर््वाही की जायेगी। उन्होंने यह भी बताया एस0टी0एफ0 व क्राइम बं्रांच की टीम बिना किसी सूचना के परीक्षा केन्द्रों पर आ सकता है और परीक्षा केन्द्रों पर नकल करने व कराने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करेगी। अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति ने बताया कि परीक्षाओं के दृष्टिगत जनपद में धारा-144 लगाया जा चुका है। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कुल 110 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लालगंज अरविन्द कुमार चैहान, के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं