*पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव एवं बरनरेबुल बूथों/मतदान केन्द्रों का किया गया भ्रमण/निरीक्षण तथा ग्रामीणों के साथ बैठक कर निर्भीक होकर अपने मतों को प्रयोग करने की अपील की गई —*
आज दिनांकः30.04.2024 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन “ओ.पी.सिंह” व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन “अमर बहादुर” सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण के साथ थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत नक्सल प्रभावित गांव वनइमिलियां में तथा खुटहां गांव के बरनरेबुल बूथों/मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ग्रामीणों के साथ बैठक भी की गई । बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ग्रामीणों को किसी के बहकावें में न आने तथा निर्भीक होकर भयमुक्त वातावरण में अपने मतों का प्रयोग करने तथा अधिकाधिक मतदान करने की अपील की गई । यदि कोई व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का प्रलोभन/लालच देकर किसी विशेष को वोट देने का दबाव बनाता है या मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें । यदि कोई व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम् कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । उक्त भ्रमण/निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक अहरौरा बृजेश सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
नक्सली क्षेत्र में एसपी ने किया दौरा, मतदान के लिए लोगों को किया जागरूक दिलाया सुरक्षा का पूरा भरोसा – मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5