समाचारनक्सल क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए शीघ्र ही कराए जाएंगे बालीबाल मैच--...

नक्सल क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए शीघ्र ही कराए जाएंगे बालीबाल मैच– कलानिधि नैथानी MIRZAPUR

नक्सल क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए शीघ्र ही कराए जाएंगे बालीबाल मैच
जनपद में जल्द रही नक्सल क्षेत्र के युवाओं के प्रोत्साहन के लिए प्रत्येक नक्सल प्रभावित गांव में मिर्जापुर पुलिस की तरफ से बालीबाल मैच कराए जाएंगे।थानावार टीमें बनायी जायगीं। यह कदम पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर द्वारा लिया गया है ।इन मैचों में पुलिस अधिक्षक की तरफ से प्रत्येक गांव को 12 टी शर्ट 02 बालीबाल व 01 नेट वितरित किया जाएगा।
इस संबंध में पुलिस लाइन मिर्जापुर के मनोरंजन कक्ष में पुलिस अधीक्षक द्वारा मीटिंग ली गई तथा सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया कि अपने-अपने थानों में पडने वाले नक्सल प्रभावित गांवों का भ्रमण कर ले एवं गांव वालों से बालीबाल की *फील्ड तैयार करवाएं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं