समाचारनगर पंचायत कछवां कार्यालय का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

नगर पंचायत कछवां कार्यालय का किया निरीक्षण-MIRZAPUR

नोडल अधिकारी नगर पंचायत कार्यालय कछवां के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिमांड रजिस्टर का निरीक्षण किया। जिसमें काफी कमी पाये जाने पर संबंधित को कड़ी फटकार लगाई और निरीक्षण के दौरान सभी पेजों पर ईओं के हस्ताक्षर न होने पर कड़ी फटकार लगाई। निर्देशित किया कि हाउस टेक्स रजिस्टर का फोटो कापी कराकर उसकी प्रति बाईडिंग कराकर सुरक्षित रखी जाए। इसके बाद हाउस टेक्स फार्म न होने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। नगर पंचायत का नक्शा मांगने पर बताया गया कि नक्शा नहीं है जिस पर अधिशासी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। वर्ष 1992-93 से ही नक्शा न होने की बात बताये जाने पर नक्शा उपलब्ध कराने का निर्देशित दिया, अन्यथा तत्कालीन समय के बाबू और अधिकारी के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देशित दिया। प्रार्पर्टी रजिस्टर का नक्शा न होने पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा नगर पंचायज से जुड़ी हुई सभी आवश्यक फाईलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखा जाये ताकि उसके लिए भटकना न पड़े।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं