
मिर्जापुर कछवा नगर पंचायत क्षेत्र के अंदर प्रतिबंधित प्लास्टिक के प्रयोग ना करने की सलाह नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने अपने क्षेत्र में प्रचारित व प्रसारित करा रखा है। निरंतर नगर पंचायत की टीम समय-समय पर लोगों को इस प्रकरण पर जागरूक करने का प्रयास करता है। इसी क्रम में ना सिर्फ लोगों को जागरूक करने का काम नगर पंचायत अध्यक्ष पंधारी यादव के द्वारा किया जाता है बल्कि उसका पालन अपने विभाग में भी अध्यक्ष के द्वारा कराया जाता है ।इसका नमूना तब देखने को मिला जब वहां पर मौजूद लोगों के लिए स्वच्छ व ठंडा जल पीने के लिए मिट्टी का पुरवा, कुल्लड़ का बेहतर प्रबंधन देखा गया। बताया गया है कि जितने भी आगंतुक पंचायत भवन में आते हैं सभी के लिए जल पीने के लिए बड़े साइज का पुरुआ रखा गया है जिससे लोग अपनी प्यास बुझाते वक्त भी झांझर, सुराही और गगरी के तासीर का आनंद लेते हैं।स्थानीय लोगो ने नगरपंचायत के द्वारा पुरुआ में पानी पिलाने को सराहा है |
			












