नगर पालिका मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष मनोज जायसवाल के पुत्र आर्यन जयसवाल ने लम्बी बीमारी के बाद आज मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशगंज मोहल्ले में स्थित आवास पर अंतिम सांस लिया । काफी लंबे समय से बीमार चल रहे नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र को श्री जायसवाल ने भारत के कई बड़े अस्पतालों में बालक को दिखाया था और वो धीरे धीरे ठीक भी हों रहा था ,उसको कृतिम पैर भी लगवा दिए थे वो अपनी पढ़ाई कर रहा था कि ईधर कुछ दिनों से अचानक दूसरे पैर में इंफेक्शन हो गया औऱ वो जानलेवा हो गया।और अंततः उनका बालक आज अंतिम सांस लेकर पूरे परिवार को दुखी अवस्था में छोड़ गए। इस घटना के बाद जिसने भी सुना वह दुखी मन से और नम आंख लिए मनोज जयसवाल के आवास गणेशगंज में पहुंचना शुरू कर दिया ।समाचार लिखे जाने तक जनपद के तमाम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा शुरू हो गया था। आज मिर्जापुर जनपद के अपने लोकप्रिय व न्याय प्रिय मिलनसार भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के पुत्र के निधन की सूचना पर लोगों ने मानो जैसे अपनी दुकाने तत्काल बंद करके मनोज जयसवाल के आवास गणेशगंज के लिए निकल पड़े। हजारों हजार की भीड़ ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए वह परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने के लिए दुआएं भी करते देखे गए। चारों तरफ बस एक ही बात लोग करते दिखाई दिए। मनोज जयसवाल के ऊपर टूटा इस पहाड़ को हर कोई हाथ बढ़ाकर हल्का करने के लिए उनके आवास की तरफ दौड़ पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के नेता नितिन विश्वकर्मा ने बताया कि कल प्रातः 8:00 बजे आर्यन जयसवाल उम्र लगभग 18 वर्ष की अंतिम यात्रा मनोज जयसवाल के आवास से चौबे घाट के लिए निकलेगी। आज लगभग 5:15 बजे के आसपास जैसे ही आर्यन के खबर को नगर विधायक ने सुना तत्काल नगर विधायक भी मनोज जयसवाल के घर सांत्वना देने पहुंचे जिसमें लाल बहादुर सिंह, मनोज श्रीवास्तव ,उत्तम मौर्या ,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह पटेल आदि लोगों के साथ दर्जनों बड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मनोज जयसवाल के पुत्र आर्यन जयसवाल के असामयिक मृत्यु से दुखी होकर मनोज जायसवाल के आवास पर पहुंच गए।
नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र के असामयिक मृत्यु पर जनपद में शोक की लहर-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5