जिलाधिकारी के मार्ग निर्देश में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा एंटी लार्वा, फागिंग व कीटनाशक दवाओं छिड़काव का कराया जायेगा छिड़काव
मीरजापुर 12 अक्टूबर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद मीरजापुर के द्वारा एंटी लार्वा, फागिंग व कीटनाशक दवाओं छिड़काव के दृष्टिगत बनाए गए रोस्टर/माइक्रोप्लान के अनुसार वार्डों में एंटी लार्वा आदि का छिड़काव कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि सभी नगर निकायों द्वारा रोस्टर बनाकर उपरोक्त अनुसार कार्रवाई की जाए एवं प्रत्येक दिवस किये जा रहे कार्यों का फोटो ग्राफ भी सम्बंधित ग्रुप पर भेजना सुनिश्चित की जाए। दिनांक 13 अक्टूबर 2023 बसनही बाजार के मोहल्ला सुन्दर घाट, किशुन प्रसाद की गली, पक्का घाट, बाबाघाट, गुदड़ी घाट, दिनांक अक्टूबर 2023 को कोतवाली वार्ड के मोहल्ला कोतवाली, दुर्गा देवी मन्दिर, तुलसी चैक, धुन्धी कटरा, नबालक का तबेला, दिनांक 15 अक्टूबर 2023 मकरीखोह वार्ड के मोहल्ला मुकेरी बाजार, पानदरीवा, तुलसी चैक, इमलहा गली, जैन मन्दिर के पास, दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को चैबेटोला वार्ड के मोहल्ला चिनिहवा इनारा, शिव इण्टर कालेज की गली, चैबेटोला, गिरधर चैराहा, पेहटी का चैराहा, राम टेक मन्दिर, हरना की गली, पैरिया टोला, दिनांक 17 अक्टूबर 2023 को दक्षिणी सबरी वार्ड के मोहल्ला संकठा प्रसाद की गली, भैसा गोदाम, आ0 हयातनगर, लालडिग्गी मेन रोड, सबरी फाटक, जायसवाल कालोनी, दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को उत्तरी सबरी वार्ड के मोहल्ला चिकाने टोला, नवीन सिनेमा, हयातनगर, लालडिग्गी, देवपुरवा, कोहरान, वर्धमान कालोनी, दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को बागकुंजन गिरी वार्ड के मोहल्ला इमामबाड़ा, नवीन सिनेमा, अहिरान बस्ती, राजस्थान स्कूल रोड, अनन्त राम की गली, दिनांक 20 अक्टूबर 2023 चेतगंज वार्ड के मोहल्ला अमानगंज, कोटघाट, नारघाट, गैवी घाट, बल्ली का अड्डा, दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को त्रिमुहानी वार्ड के मोहल्ला गजिया टोला, पुरानी अंजही, अप्सरा सिनेमा, नारघाट, पक्का घाट, शक्तिरोड, टेढ़ी नीम, संकठा घाट, दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को बंुदेलखण्डी वार्ड के मोहल्ला पुरानी अंजनी, बंुदेलखण्डी, दक्षिणी फाटक, बूढ़ेनाथ मन्दिर, दिनांक 23 अक्टूबर 2023 को इमामगंज वार्ड के मोहल्ला सातवाड़ा गली, लक्ष्मन प्रसाद की गली, जयराम जी का बगीचा, पक्की सराय, दिनांक 24 अक्टूबर 2023 संगमोहान वार्ड के मोहल्ला नई बस्ती, रेलवे कालोनी, अग्रवाल कालोनी, सबरी फाटक, सुदर्शन कालोनी, दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को गनेशगंज वार्ड के मोहल्ला मीरसाहब, लल्लन बाबू की गली, गनेशगंज मेन रोड, र्कीतन भवन, दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को पुरानी दशमी वार्ड के मोहल्ला कतवारू का पुरा, शिवपुर कालोनी, आवास विकास कालोनी, अनगढ़ रोड, दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को अनगढ़ वार्ड के मोहल्ला विवेकानन्द कालोनी, हरिजन बस्ती, कृष्णापुरी कालोनी, तेलियागंज, जेल रोड के पीछे, दिनांक 28 अक्टूबर 2023 बाजीराव कटरा वार्ड के मोहल्ला रतनगंज, इमरतीरोड, राही होटल, बाजीराव कटरा, कच्ची सड़क, टटहायी रोड, दिनांक 29
अक्टूबर 2023 फतहा वार्ड के मोहल्ला विसुन्दरपुर, बाणसागर कालोनी, पी0डब्लू0डी0, सखौरा, जिलाधिकारी आवास, काशीराम आवास, दिनांक 30 अक्टूबर 2023 गोसाई तालाब वार्ड के मोहल्ला सारीपुर आ0, जोगिया बारी हाईडिल कालोनी, प्राईमरी पाठशाला, मोर्चाघर, छः पम्पवा, छोटा सखौरा, मस्जिद, एवं दिनांक 31 अक्टूबर 2023 को पक्का पोखरा वार्ड के मोहल्ला टेढ़वा, कैलाशपुरी, पक्का पोखरा, पुलिस कालोनी, आटो स्टैण्ड, हरिजन बस्ती एंटी लार्वा, फागिंग व कीटनाशक दवाओं छिड़काव किया जायेगा।