समाचारनगर पालिका मिर्जापुर में वेतन मिलने पर झलकी कर्मचारियों की खुशी

नगर पालिका मिर्जापुर में वेतन मिलने पर झलकी कर्मचारियों की खुशी

नगर पालिका कर्मचारी संघ ने नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को किया धन्यवाद ज्ञापित
मीरजापुर।नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने बकाया वेतन,डी.ए और बोनस मिल जाने पर शनिवार की सुबह कैंप कार्यालय पहुंचकर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी को धन्यवाद ज्ञापित किया।बता दे नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अश्वनी कुमार एवं संगठन मंत्री आनंद कसेरा ने नपाध्यक्ष को पत्रक सौपकर नियमित,संविदा एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन दीपावली से पहले भुगतान करने की अपील की थी।इसके साथ ही सेवानिवृत्त एवं नियमित कर्मचारियों के तीन वर्ष के बोनस एवं चार साल का डी.ए एरियर भी देने की मांग की थी।नपाध्यक्ष ने नगर पालिका कर्मचारी संघ की मांग पर ईओ अंगद गुप्ता एवं अन्य अधिकारियो को दीपावली से पहले भुगतान करने का निर्देश दिया था।बृहस्पतिवार को सितंबर माह का भुगतान एवं शुक्रवार को अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को कर दिया गया।इसके साथ ही चार वर्षो बाद नियमित एवं संविदा कर्मचारियों के बोनस और डी ए एरियर का भुगतान कर दिया गया है।वेतन मिलने से जहा कर्मचारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।कर्मचारियों ने नपाध्यक्ष,ईओ और नगर पालिका कर्मचारी संघ को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।इस मौके पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सभासदगण लोग मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं