समाचारनगर मे रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम

नगर मे रही अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम


मिर्जापुर अहरौरा से

नीरज सिंह की रिपोर्ट

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये गये योग कार्यक्रम

अहरौरा, सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नगर मे योग कार्यक्रमों की धूम रही, विभिन्न संगठनो द्वारा जगह जगह पर अलग आयोजन कर योग दिवस मनाया गया, इस अवसर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक भारतीय जनता पार्टी अहरौरा मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर के पोखरा सहुवाइन पर योग कार्यक्रम का आयोजन कर योगाभ्यास किया, योग के महत्ता पर संघ के जिला शारिरीक प्रमुख गोविंद श्रीवास्तव ने प्रकाश डाला, इस अवसर मौजूद रहने वाले प्रमुख कार्यकर्ताओं मे संघ चालक सत्यनरायन, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेन्द्र अग्रहरि पारस नाथ अग्रहरि जयकिशन जायसवाल उमेश केशरी अरविंद अग्रहरि संतोष गुप्ता मनोज गुप्ता जयकांत पटेल जितेन्दर अग्रहरि कमलेश केशरी विवेक अग्रहरि अखिलेश अग्रहरि गुरुचरन मौर्य रामशकल वर्मा आदि रहे

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं