आज रविवार 28 जुलाई को होटल राही इन् कटरा बाज़ी राव मिर्जापुर में नगर विधानसभा की विस्तारको की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में जिले के सह प्रभारी सुनील चंद जैन उपस्थित रहे ।उन्होंने उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री सेक्टर विस्तारको को संबोधित किया और कहा कि अपने सभी सेक्टर में प्रवास कर अधिक से अधिक जो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में जोड़ें इस महान संगठन पर्व पर अपना अमूल्य समय देकर संगठन को पहले से और मजबूत करें साथ में सभी विस्तार को को बताया कि कैसे सदस्यता होनी है उसका पूरा विवरण सदस्यता बही में अंकित कर यथाशीघ्र जिलाध्यक्ष या जिला सदस्यता प्रभारी के पास जमा कराने का कष्ट करें। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जिला महामंत्री आशु कांत एवं रमेश दुबे जिला सदस्यता प्रभारी अशोक मौर्य एवं विधानसभा के तीनों मंडल अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी राम अवध पांडे और उमेश सिंह उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन जिला सदस्यता प्रभारी ने किया और साथ में नगर विधानसभा विस्तारक प्रमुख चंद्रांशु गोयल भी उपस्थित रहे । चंद्रांशु गोयल ने बताया कि आज लगभग 70 प्रतिशत विस्तारक उपस्थित रहे कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा की माता एवं नगर मंत्री मनीष गुप्ता की पत्नी और भाजपा नेता कमला कांत पांडे उर्फ चुन्ना गुरु के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना की गई।
नगर विधानसभा की विस्तारको की कार्यशाला आयोजित की गई-चंद्रांशु गोयल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5