मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा के अपनादल के प्रत्याशी डॉक्टर आशा कुमार ने बताया की पुरे उत्तर प्रदैश में अपनादल ,निसाद पार्टी व पीस पार्टी के साथ 2017 के विधान सभा चुनाव के लिए गठबंधन हो गया है | मिर्ज़ापुर नगर विधान सभा में पिछले ३५ वर्सो से विकास का पहिया रुका हुआ है| कई साल बीजेपी व सपा ने मिर्ज़ापुर के नगर विधान सभा पर राज किया और बदले में जनता का लिविंग स्टैंडर्ड ज्यो का त्यों है| साथ ही साथ नगर विधान सभा में विकास नहीं हुआ |जनपद में अवैध खनन पर वसूली का आरोप लगाते हुए कहा की यहाँ पर्यटन का असीम संभावना है ,जिसपर इन दलो द्वारा काम कुछ नहीं किया गया|जनता अब हिसाब लेगी |आपको बता दे विंध्याचल पहाड़ो पर अष्टभुजा डांक बंगाल के बगल में खुले आम जेसीबी से अवैध खनन किया गया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे नगरप्रेमीयो में भारी आक्रोश है |
बीजेपी व सपा ने मिर्ज़ापुर के नगर विधान सभा पर राज किया- डॉक्टर आशा कुमार
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5