वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर
आज नगर विधायक पं रत्नाकर मिश्र ने सुबह जिलाधिकारी से वार्ता के पश्चात विजयपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई गैपुरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चील्ह का निरीक्षण किया और जानना चाहा कि वहां पर किस तरह की आवश्यकता है , जिससे आस पास के लोंगों को तत्काल राहत मिल सके । निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुप्ता और उनकी टीम साथ रही। दोनों अस्पताल में प्रमुख आवश्यकता की सूची बनाने को कहा गया । तभी इसपर कार्य प्रारम्भ हो पायेगा। महामारी की आगमी वीभत्सता को देखते हुए यह कार्य प्रमुखता से पूर्ण होने हैं। उमीद है कि सोमवार तक कार्य क्या होना है तय हो सकता है। सरोई प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र में जांच के दौरान पता चला कि बगल में ही एक बहुत बड़ा भवन अर्ध निर्मित अवस्था मे मिला पता लगा कि 2008 में अस्पताल हेतु किसी कार्यदाई संस्था को कार्य दिया गया था किसी कारण से कार्य बीच में ही बंद कर दिया गया था, भवन की स्तिथि खराब है सरकार का करोङों रुपया बेकार होगया है या हो रहा है कहा नही जा सकता इसकी जांच SIT द्वारा चल रही है। विधायक ने कहा कि अगर इस जांच को प्राथमिकता के आधार पर देखा जाय तो बहुत कम लागत में एक बड़ा अस्पताल तैयार हो सकता है । चील्ह में निरीक्षण के दौरान पता चला कि चेकसारी में मातृ शिशु कल्याण केंद्र जो 15 वर्षो पहले बना था परंतु अभी तक विभाग को सुपुर्द नही किया गया है। उसे भी वहां पहुंच कर देखा तो पता चला कि लोग सरकारी भवन में अवैध रूप से कब्जा कर के गलीचा बिनवा रहे हैं। विधायक ने CMO को निर्देशित किया कि इसकी जांच करा कर अतिशीघ्र अपने कार्य में लें।