समाचारनगर विधायक रत्नाकर मिश्रा अधिकारियों के रवैया से हुए नाराज, बात जाएगी...

नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा अधिकारियों के रवैया से हुए नाराज, बात जाएगी मुख्यमंत्री तक

नगर विधायक रत्नाकर मिश्र का छलका दर्द अधिकारियों पर लगाया उपेक्षा करने का आरोप, भाजपा विधायक का आरोप सरकार गरीबों का भला करने में लगी और अधिकारी खेला कर रहे है, पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देर से आमंत्रण मिलने से नाराज़ थे विधायक,भारतीय जनता पार्टी से सदर विधायक का यह बयान शोशल


मिडिया पर बना चर्चा का विषय, अपने बयान के बाद मिडिया से बात करते बोले विधायक नही चलने दूंगा अधिकारियो की मनमानी,मुख्यमंत्री से मिलकर करुंगा शिकायत। बताते चले की शिलान्यास के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल मौजूद थी।कार्यक्रम में रिंकी कोल अपना दल यस के पदाधिकारी, एमएलसी विनीत सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष जिला राजू कनौजिया भी मौजूद थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं