मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र में नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर नशीली चीजों का सेवन कराने के उपरांत 2 दिन तक गायब कर, तीन युवको द्वारा मिर्ज़ापुर जिला अस्पताल से गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया था तब नाबालिक लड़की के चाचा ने पुलिस कप्तान से अपनी अर्जी लड़की के खो जाने की दी थी |उसके उपरान्त पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए लड़की को लड़के के साथ मिर्ज़ापुर से बरामद किया था |पीड़ित बच्ची ने बताया कि पड़ोस का रहने वाला युवक उसकी फोटो खींचकर उसको ब्लैकमेल किया करता था और डरा-धमकाकर उसके साथ मिलता जुलता रहता था|पीड़ित बच्ची ने बताया कि कुल तीन युवक उसके साथ थे एक पड़ोस का ही रहने वाला है दो युवक मुंह को ढक के उसके साथ रहे थे| हालांकि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता का मेडिकल करा करा लिया है मजिस्ट्रेट के सामने बयान होना बाकी है पुलिस ने 363 और 366 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया |लेकिन आज भी वह बच्ची जिसके साथ यह घटना घटी वह सिर दर्द और नींद आने की शिकायत बराबर करती नजर आई बेहोशी की दवा का असर अभी तक उसके सर चढ़कर बोल रहा है |आरोपी का बगल में ही घर होने के नाते बच्ची को नहाते वक्त युवक के द्वारा उसकी नग्न अवस्था में फोटो खींच कर लड़की को उसी के आधार पर बराबर गुमराह करता रहा और उसका शोषण करने की बात लड़की ने स्वीकार किया| फिलहाल दवाई दिलाने के नाम पर वहां से नशीला चाउमीन खिलाने के बाद लड़की को कहां-कहां ले गया व बाकी दो लड़के और कौन थे जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से करती नजर आ रही हैं|
नग्न अवस्था में फोटो खींच कर लड़की को ब्लैकमेल करता रहा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5