समाचारनजायज शराब सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा-जी.आर.पी.

नजायज शराब सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा-जी.आर.पी.

9453821310-MIRZAPUR-रेलवे स्टेशन पर जी.आर.पी.को मिली सफलत |पांच लीटर नजायज शराब सहित एक व्यक्ति को धर दबोचा
विंध्याचल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 के पूर्वी छोर 5 लीटर नाजायज शराब सहित एक व्यक्ति विजय शंकर बंगाली चोराहा विंध्याचल 24 वर्ष को 5 लीटर नाजायज शराब प्लेटफार्म नंबर 3 के पूर्वी छोर से गिरफ्तार किया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक v.k. मौर्य के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आई जी रेलवे महोदय वी.के.मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय पी. के. मिश्रा व पुलिस उप महाधीक्षक मोनिका चड्ढा अनुभाग इलाहाबाद के कुशल निर्देशन तथा प्रभारी जी.आर.पी. मिर्जापुर समर बहादुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी जी.आर.पी. विंध्याचल सत्येंद्र नारायण,एस. आई. मनोज कुमार पांडे तथा कांस्टेबल अबराल खान व अवधेश प्रजापति के साथ चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु को मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 3 से गिरफ्तार किया गया |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं