समाचारनदी में मगरमच्छ के हमले से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत की...

नदी में मगरमच्छ के हमले से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत की आशंका, मिर्जापुर



आज दिनांक 14.10.2022 को समय करीब 11.15 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरी के सुस्वारा नदी में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर थाना हलिया पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगो की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया । जिसकी पहचान मुन्नीलाल पुत्र रामदास निवासी बरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर उम्र करीब-60 वर्ष के रूप में हुई तथा मगरमच्छ के हमले से ही मृत्यु होना स्थानीय लोगो द्वारा बताया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि नदी में मगरमच्छ रहते है जिन्हे कभी कभार बाहर घुमते हुए भी देखा गया है । थाना हलिया पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है एवं वन विभाग को भी इस सम्बन्ध में अवगत कराया गया है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं