*आज दिनांक 30.03.2021 को थाना मड़िहान के चौकी धौरहा अंतर्गत अजय कुमार पुत्र अनिल निवासी मलुआ थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र लगभग-10 वर्ष जो अपने ननिहाल ग्राम बघौड़ा थाना क्षेत्र मड़िहान में आया था, समय लगभग 10.00 बजे तालाब में नहाते समय डूबने से अजय की मृत्यु हो गयी सूचना पर,थाना मड़िहान पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
ननिहाल आए 10 वर्षीय बालक का पुलिस ने तालाब से शव किया बरामद ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5