समाचारनया विद्युत् कनेक्शन लेना हुआ आसान-MIRZAPUR

नया विद्युत् कनेक्शन लेना हुआ आसान-MIRZAPUR

मिर्जापुर विद्युत उपभोक्ताओं के सहूलियत को देखते हुए विद्युत विभाग उपखंड जंगी रोड, विंध्याचल व फतहा के अधिकारियों ने अपने नंबर को सार्वजनिक करते हुए बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उपभोक्ता सीधे अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं |ऐसे लोग जिन्होंने अभी तक वैध विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है वह सीधे इन अधिकारियों से संपर्क करके वैद्य विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं |बताया गया है कि उपभोक्ता कनेक्शन प्राप्त करने के लिए सीधे अधिकारियों के संपर्क में रहने से समय की भी बचत होगी और सही जानकारी के साथ काम भी समय पर हो जाया करेगा| कुछ शिकायतों के बाद अधिकारियों के द्वारा इस तरीके के पहल की सराहना लोगों ने किया है |व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी विद्युत विभाग के इस फैसले का जोरदार समर्थन किया है। विभाग के अधिकारी ने तीन नम्बरों को सार्वजनिक किया है जिसमें विंध्याचल उपखंड अधिकारी 9450 9636 13 उपखंड अधिकारी जंगी रोड से संपर्क करने के लिए 9450 9636 14 और फतहा क्षेत्र के उपखंड अधिकारी के नंबर पर 9450 9636 15 पर संपर्क करके आसानी से विद्युत कनेक्शन की सुविधा का लाभ लिया जा सकता है |विद्युत कनेक्शन प्राप्त करने के लिए अन्य किसी भी मिडिलमैन से बात करने की आवश्यकता नहीं है।सूत्रों के मुताबिक आम जनता इधर उधर के झांसे में न आये सीधे अधिकारीयो से संवाद कर समस्या का समाधान कराये |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं